डोईवाला- आज शहीद सैनिक नरपाल सिंह अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज थानों का शुभारंभ 20 सूत्रीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति के पूर्व उपाध्यक्ष दीवान सिंह रावत एवं खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर स्वराज सिंह तोमर के द्वारा लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर भाजपा नेता दीवान सिंह रावत ने बताया गया कि अपने इस ग्रामीण क्षेत्र में अटल उत्कृष्ट विद्यालय बनना थानों क्षेत्र के लिए विशेष उपलब्धि है इस कार्य के लिए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार जताया गया ,उन्होंने बताया गया कि इसी विद्यालय में मिनी स्टेडियम के कार्य के लिए पूर्व मुख्यमंत्री के सौजन्य से कार्य पूर्णता की ओर है इसके लिए शिक्षा विभाग तथा विद्यालय परिवार के सहयोग के लिए आभार एवं धन्यवाद भी दिया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी स्वराज सिंह तोमर ने शिक्षा विभाग से संबंधित जानकारी दी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य रामानंद पांडे ने विद्यालय की गतिविधि के बारे में जानकारी देते हुए उपस्थित प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख रायपुर दिव्या भारती प्रधान बबीता तिवारी प्रधान रेखा बहुगुणा पीटीए अध्यक्ष मनोहर सोलंकी राजेश कुकरेती प्रेम चमोली गीतांजलि रावत चंद्र प्रकाश तिवारी अनिल तिरपाल शिक्षाविद जेआर उनियाल अनवर चौहान सहित विद्यालय के अध्यापक गण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
तो वहीं दूसरी ओर राजकीय इंटर कॉलेज दूधली को भी अटल उत्कृष्ट विद्यालय घोषित किया गया है जिसका लोकार्पण भी आज पूर्व राज्य मंत्री करन वोहरा ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राज्य मंत्री करन वोहरा ने कहा कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय बनने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को अब प्राइवेट स्कूलों के चक्कर नहीं काटने होंगे उन्हें अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा अब स्थानीय सरकारी विद्यालय में ही मिल पाएगी अटल उत्कृष्ट विद्यालय घोषित करने पर उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे एवं स्थानीय विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।