रक्षा मंत्री से धीरेन्द्र पंवार ने की मुलाकात ,दी शुभकामनाएं

 डोईवाला - वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी रहे धीरेंद्र पंवार ने दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी तो वहीं केंद्रीय मंत्री ने भी उत्तराखंड के युवा भाजपा नेता धीरेंद्र पंवार को आशीर्वाद दिया।


मुलाकात के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता धीरेंद्र पंवार ने उत्तराखंड में भाजपा सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों व आम जनता के हित में लिए जा रहे सरकार के फैसलों के बारे में भी माननीय मंत्री  को अवगत कराया उन्होंने कहा कि पिछले 4 वर्षों में उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने जीरो टोलरेंस सरकार चलाकर उत्तराखंड में बेहतरीन कार्य किया है जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है।


 साथ ही वर्तमान युवा नेतृत्व की पुष्कर धामी सरकार युवाओं के लिए बेहतरीन कार्य करने की योजनाओं के साथ कार्य कर रही है जिसका लाभ आने वाले समय में स्थानीय युवाओं को मिलेगा साथ ही उन्होंने  बताया कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड नए आयाम स्थापित करेगा। धामी ने जबसे प्रदेश की बागडोर संभाली है तब से उत्तराखंड के युवाओं में खासा उत्साह है सरकार कड़े फैसले ले रही है जिससे की आम जनता को अधिक से अधिक लाभ हो।