डोईवाला की राजनीति में हरक सिंह की दस्तक ।

क्षेत्र के युवाओं ने दमखम के साथ किया मंत्री का भव्य स्वागत



डोईवाला-  ऊर्जा एवं वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने डोईवाला के माजरी ग्रांट  क्षेत्र के लालतप्पड़ में  साई मंदिर में किया पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पौधरोपण से पूर्व स्थानीय ग्रामीणों ने  कैबिनेट मंत्री का   माजरी के उपप्रधान रामचंद्र ,कमल गोला, विजय बख्सी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया है साथ ही वन ग्रामो  में निवास करने वाले लोगों ने राजस्व ग्राम की मांग को लेकर मंत्री को ज्ञापन भी दिया ।


इसके उपरांत वृक्षारोपण किया गया वृक्षारोपण के बाद साईं मंदिर के निकट की स्थानीय युवाओं की और से बैठक का आयोजन किया गया था इस बैठक में भी वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत का युवा नेता विशाल छेत्री के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया और कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की जिसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को सरकार जल्द ही बड़ी रहा देने जा रही है जिसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है जो कि जल्द ही मंत्रिमंडल के सम्मुख रखा जाएगा कोरोना महामारी को देखते हुए घरेलू बिजली बिल बिना पेनल्टी के 31 अक्टूबर तक लिए जाएंगे एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर से जुड़े बिजली बिलों को भी घरेलू दर के हिसाब से लिया जाएगा भविष्य में प्रदेश सरकार अपने प्रदेश की जनता को अन्य प्रदेशों की तुलना में सबसे सस्ती बिजली दे रही है चाहे वह घरेलू हो या फिर कमर्शियल हो।


इस अवसर पर लाल तप्पड़ के लोगों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा की डोईवाला से उनका नाता बहुत पुराना हैं। इसलिए अगर भाजपा संगठन मुझे जहां से भी चुनाव लड़ाएगा मैं पूरी तन्मयता से चुनाव में उतरूंगा। डोईवाला क्षेत्र के तमाम गांव से मैं परिचित हूं और यहां के लोगों के साथ मेरा सदा  संपर्क लगातार बना रहता है। नेता विपक्ष रहते हुए मैंने यहा  सो से अधिक जनसभाएं की थी जिसमे  डोईवाला के लोगों ने मुझे भरपूर प्यार और सहयोग दिया था। लेकिन पार्टी ने मुझे रुद्रप्रयाग से चुनाव लड़ने का आदेश दिया तो मैंने रुद्रप्रयाग से चुनाव लड़ा ओर जीता उसके बाद कोटद्वार की जनता ने भरपूर प्यार देकर अपना विधायक चुना, आगे भी पार्टी जहां से उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहेगी वह तैयार है।



 बरहाल हरक सिंह रावत के डोईवाला में सक्रिय होने के बाद जिस तरह से लोगों का जुड़ाव ओर समर्थन उनके साथ हुआ है उससे हलचल मचनी  तय है।




कार्यक्रम में  कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने गुलदार के हमले में घायल होने वाले डोईवाला नगर निगम के वार्ड नंबर 10 के सभासद ईश्वर रौथान को सम्मानित कर उनके हौसले को बढ़ाया।

 

ईश्वर रौथान ने भी भानिया वाला की सपेरा बस्ती में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग मंत्री के सामने रखी।

जबकि युवा भाजपा नेता विशाल क्षेत्री, रोहित क्षेत्री, नरेंद्र नेगी, विजय बख्शी, सुंदर लोधी, सुमित लोधी ने भी क्षेत्र की तमाम समस्याओं को कैबिनेट मंत्री के सामने रखते हुए उनके निराकरण की मांग की।

डोईवाला के टीवी पत्रकार राजकुमार अग्रवाल ने डोईवाला क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती की समस्या को ऊर्जा मंत्री के सामने रखकर  समाधान की मांग की। कार्यक्रम का संचालन विजय बख्शी ने  किया।

इस अवसर पर डोईवाला सिंघ साहिब गुरुद्वारे के प्रधान गुरदीप सिंह,युवा नेता विजय सिंह चौहान, राकेश अग्रवाल किशन कुमार मुकेश कुमार राकेश नोटियाल ललित जायसवाल सर्वेश रावत सभासद रोहित क्षेत्री,सभासद ईश्वर रौथान के साथ बड़कोट वन क्षेत्र अधिकारी धीरज सिंह रावत डोईवाला की तहसीलदार रेखा आर्य, लाल तप्पड़ पुलिस चौकी इंचार्ज विक्रम नेगी के साथ तमाम लोग उपस्थित थे।