डोईवाला - वरिष्ठ युवा भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी रहे धीरेन्द्र पंवार ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को युवाओं की पसंद वह बेहतर काम करने वाला मुख्यमंत्री बताया।
उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी छात्र राजनीति से लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा में प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं वह एक युवा होने के साथ ही शिक्षित राजनेता है और उन में युवाओं के लिए बेहतर काम करने का एक जुनून है क्योंकि वह हमेशा युवाओं के बीच में ही रहे हैं इसलिए उनकी समस्याओं को वह बेहतर समझते हैं इसीलिए उन्होंने प्रदेश की बागडोर संभालते ही युवाओं के रोजगार के लिए 22000 से भी अधिक रोजगार उपलब्ध कराने की तैयारी कर दी है साथ ही हजारों उपनल कर्मचारियों के लिए भी सरकार बेहतर कार्य करने जा रही हैं।
उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड में जो जिम्मेदारी दी है वो उसको बेहतर तरीके से निभाएंगे पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने से युवाओं में खासा उत्साह है पवार ने कहा कि पुष्कर राज में युवाओं से लेकर सभी वर्गों का ध्यान बेहतर तरीके से रखा जाएगा वर्तमान युवा सरकार उत्तराखंड में ऐतिहासिक विकास कार्य करेगी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उनके सखा भी हैं इसलिए वे जानते हैं कि वह उत्तराखंड में एक बेहतर मुख्यमंत्री साबित होंगे और उत्तराखंड की जनता को विकास की ओर ले जाएंगे।