बीएसएफ ने माउंट गरुड़ पर फहराया तिरंगा

डोईवाला- बात चाहे सीमा की रक्षा करने की हो या ऊंची चोटी फतह करने की सीमा प्रहरी हमेशा अपने मूल सिद्धांत जीवन पर्यंत कर्तव्य पर अधिक रहता है इसी के तहत उत्तराखंड प्रदेश के जनपद चमोली में स्थित हिमालय रेंज में गरुड़ पर्वत पर तिरंगा फहरा कर रिकॉर्ड 7 दिनों के समय में बीएसएफ ने नए मुकाम हासिल किया है।


 कमांडेंट महेश कुमार नेगी बायट देहरादून के पर्यवेक्षण के तहत बायट के पर्वतारोही दल द्वारा माउंट गरुड़ की 19685 फिट / 6000 मीटर पर अभियान चलाया गया जिसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत स्वच्छ हिमालय के प्रति जनमानस को जागरूक करना था इस अभियान के तहत टीम लीडर डिप्टी कमांडेंट दिनेश कुमार चौहान के नेतृत्व में 20 बीएसएफ़ पर्वतारोहियों की एक टीम ने 7 दिनों के रिकॉर्ड समय में तकनीकी रूप से कठिन और चुनौतीपूर्ण एवं दुर्गम इलाके और कठोर मौसम की स्थिति का सामना करते हुए माउंट गरुड़ की हजारों फीट की चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की।


 टीम के महान दृढ़ संकल्प अदम्य साहस और टीम भावना और अधिकता का प्रदर्शन करने के फलस्वरूप माउंट गरुड़ का सफल आरोहण किया इस ऐतिहासिक अभियान में स्थानीय गाइड राजू मर्तोलिया एवं देवेंद्र का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ इसी के साथ आर्मी तथा आइटीबीपी का भी इस अभियान को सफल बनाने में भरपूर सहयोग मिला ।


टीम में टीम लीडर दिनेश कुमार चौहान प्रवीण सिंह केदार सिंह प्रवीण कुमार मनोज दहल प्रीतम चंद दर्शन तमांग सुनील कुमार महेश सिंह अनवर हुसैन नोरबू दोरजे सतवीर सिंह सोनम रमेश सिंह महात्मा सुनवर ज्योति सर्निया संजू विपिन ए माथवन बलबीर सिंह टीम का हिस्सा रहे।


 इसी के साथ टीम का हौसला बढ़ाने व उनका उत्साहवर्धन करने के लिए बायट के कमांडेंट महेश नेगी भी मौजूद रहे।