डोईवाला- महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग और आई सी आई सी आई फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास के माध्यम से हरेला दिवस के अवसर पर आई सी आई सी आई फाउंडेशन के द्वारा वित्तीय साक्षरता प्राप्त करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्तीओं को सहजन और आंवले के पेड़ वितरित किये गए ताकि आगनवाड़ी में आने वाले बच्चों को भविष्य में सहजन खाने को मिल पाए।
आपको बता दे कि आंवले तो गुणकारी है ही साथ में सहजन जिसमे एंटी-बैक्टीरियल गुण पाया जाता है जो कई तरह के संक्रमण से बच्चों को सुरक्षित रखने में मददगार है। उसके पोधो का आज वितरण व रोपण भी किया गया।
महिला शक्ति केंद्र की सरोज ध्यानी ने कहा कि हम सभी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए ।साथ ही फलदार व छायादार वृक्षों के साथ ही औषधीय गुणों से युक्त पौधे रोपित करना चाहिए जिसका लाभ आमजन को मिल सके
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आंगनवाड़ी कार्यकर्तीओं, महिला शक्ति केंद्र, ICICI के कर्मचारियों , वन स्टॉप सेण्टर और एस आर सी डब्ल्यू के द्वारा महिला कामकाजी छात्रावास और सेवायोजन कार्यालय में फलदार वृक्ष लगाए गए. कार्यक्रम में बाल विकास अधिकारी क्षमा बहुगुणा, ICICI फाउंडेशन के मैनेजर प्रणव कुमार, बिसन सिंह रावत , महिला शक्ति केंद्र से सरोज ध्यानी, सुप्रिया चंद व वैन स्टॉप सेंटर का स्टाफ सम्मिलित रहा।