डोईवाला /बालावाला - कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो रास्ते खुद ब खुद मिल जाते हैं ऐसा ही एक उदाहरण मियांवाला क्षेत्र में देखने को मिला जहां पर सहकारी समिति की खाली भूमि पर समिति के द्वारा बोर्ड बैठक के निर्णय के बाद स्थानीय बेरोजगारों को समिति की भूमि लीज पर दी गई जिस पर उनके द्वारा बिष्ट किचन एवं फेमिली रेस्टोरेंट के नाम से अपना रोजगार शुरू किया गया इस कार्य से जहां खाली पड़ी भूमि पर समिति की आय बढ़ेगी और सरकारी खाते में पैसा जमा होगा इसके साथ ही स्थानीय बेरोजगारों को इस रसोई के जरिए रोजगार भी प्राप्त होगा।
आपको बता दे आज गुजरोवाली नथुवावाला मे मियावाला सहकारी समिति द्वारा लीज पर दी गई भूमि पर बिष्ट किचन एवं फेमिली रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य हेमा पुरोहित द्वारा रिबन काट कर किचन का शुभारंभ किया गया साथ ही सभी सहकारी समिति के पदाधिकारीयों को बधाई भी दी ।उन्होंने कहा कि मियावाला सहकारी समिति के अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित सचिव सतेंदर नेगी उपाध्यक्ष अजयेश राणा व सभी डायरेक्टर द्वारा लिए गए निर्णय कि बैंक की खाली पड़ी भूमि से बैंक की आय बढ़ाने व बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु ये कदम की सराहनिय है। अन्य विभागों को भी इससे प्रेरणा लेते हुए स्थानीय बेरोजगारों के लिए अपने स्तर से भी उपाय करने चाहिए जिससे कि स्थानीय युवाओं को अपने घर के पास ही रोजगार भी मिल सके और सरकार की आय में भी इजाफा हो।
समिति के अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित की अध्यक्षता मे चले कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूनम पुरोहित अपणु पहाड़ अपणु संस्कृति के अध्यक्ष प्रवीण पुरोहित डायरेक्टर प्रेम सिंह पंवार क्षितिज जीत कनौजिया हुकुम मनवाल पार्षद स्वाति डोभाल मिया वाला पूर्व प्रधान अमित मौर्य जसवंत पंवार पारस रावत आशीष खत्री आदि उपस्थित रहे।