डोईवाला - नगर पालिका डोईवाला के अंतर्गत वार्ड संख्या 11 केशवपुरी व वार्ड संख्या 12 राजीव नगर से होकर गुजरने वाली लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत सड़क बनाने की मांग को लेकर आज स्थानीय सभासद रेनू देवी ने सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार के साथ पूर्व मुख्यमंत्री एवं डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है।
सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार ने कहा कि आसपास के क्षेत्रों की सड़कों का सुधारी करण किया जा चुका है लेकिन इस क्षेत्र की सड़क को नहीं मनाया गया जिससे कि ग्रामीणों को परेशानिया झेलनी पड़ रही है उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री से तत्काल ही इस सड़क मार्ग को बनवाने की मांग की है।