कृषि व्यवसाय ग्रोथ सेंटर बन रहा किसानों के लिए वरदान

डोईवाला- विधानसभा डोईवाला के  न्याय पंचायत थानो मैं बने उत्तराखंड विकेंद्रीकृत जलागम विकास परियोजना के तहत संचालित हो रहे कृषि व्यवसाय ग्रोथ सेंटर मालकोटी स्वायत्त सहकारिता द्वारा कार्य कर रहे केंद्र से स्थानीय किसानों को काफी लाभ मिल रहा है।



 यहां किसानों की उपज को खरीद कर जहां उन्हें उचित दाम में वितरित किया जाता है तो वहीं किसानों को उन्नत किस्म का बीज भी इसी ग्रोथ सेंटर से देकर उनकी आमदनी को दुगना किया जा रहा है यहां से मिलने वाले विभिन्न सब्जियों के बीज के साथ ही अदरक हल्दी इत्यादि के बीजों  को बोकर उनसे उत्पादित फसल से किसान अधिक मुनाफा कमा रहे हैं तो वहीं ग्रोथ सेंटर में किसानों को उच्च क्वालिटी की पौध भी तैयार कर कर वितरित की जाती है जिससे कि किसान कम जगह में भी अधिक पैदावार  कर लाभ कमा पाते हैं ।



ग्रोथ सेंटर के कृषि विशेषज्ञ सर्वेश शाह ने बताया कि ग्रोथ सेंटर में इस समय टमाटर की खेती की जा रही है जिसमें उच्च स्तर के टमाटर की पैदावार हो रही है इसी के साथ अब बरसात के मौसम में फलदार वृक्षों का भी वृहद स्तर पर वितरण किया जाना है इसी के साथ फूलों की खेती भी ग्रोथ सेंटर के माध्यम से कराई जा रही है उनका उद्देश्य है कि किसान कम लागत में ही अधिक पैदावार उगा कर लाभ कमा सके इसी को लेकर ग्रोथ सेंटर लगातार कार्य कर रहा है।