ग्रामीणों ने की विद्यालय पुनर्निर्माण की मांग

 जर्जर विद्यालय में कैसे पढ़ेंगे नौनिहाल


ग्रामीणों ने की विद्यालय पुनर्निर्माण की मांग



डोईवाला - डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड रायपुर के ग्राम पंचायत लड़वाकोट के ग्राम पलेड  में राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर स्थिति में है ग्रामीणों ने भवन के पुनर्निर्माण की मांग की है। स्थानीय निवासी राय सिंह मनवाल  ने बताया कि यह विद्यालय जीर्ण शीर्ण स्थिति में है। इसका प्लास्टर गिर रहा है, छत टपक रही है, विद्यालय की चहारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गई है। विद्यालय का प्रवेश द्वार टूट गया है। यह विद्यालय कभी भी धराशाई हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से इसके पुनर्निर्माण की मांग की है।     


     प्रमोद सिंह नेगी ने बताया कि यह विद्यालय इस समय बहुत बुरी स्थिति में है इसके पुनर्निर्माण कि हम शासन प्रशासन से मांग करते हैं ताकि यहां के बच्चे किसी दुर्घटना का शिकार ना हो।

       

सामाजिक कार्यकर्ता आनंद सिंह मनवाल ने भी इस विद्यालय भवन के निर्माण की शासन प्रशासन से मांग की है उन्होंने बताया कि लड़वाकोट ग्राम पंचायत का यह दूरस्थ क्षेत्र है यहां पर कोई भी मूलभूत सुविधा आज के समय में भी उपलब्ध नहीं है। केवल सुविधाओं के नाम पर यही एकमात्र सरकारी राजकीय प्राथमिक विद्यालय यहां पर है जो कि दयनीय स्थिति में है। उन्होंने विद्यालय भवन के पुनर्निर्माण की मांग की।रायसिंह मनवाल, प्रमोद सिंह नेगी, पूरण सिंह मनवाल, पुष्पा नेगी, संगीता नेगी, आनंद मनवाल ने भी सरकार से विद्यालय भवन निर्माण की मांग की है तथा विद्यालय भवन निर्माण होने तक वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की मांग की है।

 मूलभूत सुविधाओं के अभाव के साथ -साथ  सड़क,स्वास्थ्य,व्यवस्था सुचारू करने की भी यहा के 

स्थानीय निवासियों ने  मांग की है ।