राशन विक्रेताओं ने जताया आभार
डोईवाला /देहरादून - आदर्श राशनिग डीलर सोसाइटी उत्तराखंड द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए राशन विक्रेताओं के प्रतिनिधियों ने खाद्य मंत्री के सामने विधानसभा स्थित उनके कार्यालय में समस्याओं को रखा जिसमें मुख्य रुप से लाभांश का भुगतान राशन तोल कर देना सहित विभिन्न मांगों को रखा जिस पर खाद्य मंत्री ने तत्काल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कार्यवाही करने के लिए कहा है जिस पर राशन विक्रेताओं ने मंत्री का आभार व्यक्त किया।
खाद्य मंत्री ने खाद्य गोदामों में बड़े धर्म कांटे, छोटे गोदामों में 5 कुंटल के इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगाने कोरोना से मृतक हुए राशन विक्रेताओं को 10 लाख का मुआवजा देने राशन विक्रेताओं को राज्य खाद्य योजना व चीनी में लाभांश को ₹18 से बढ़ाकर ₹50 करने , गोदाम से खाद्यान्न तोल कर देना और और मृतक आश्रित के परिवारजनों के नाम ही राशन की दुकान करना सहित विभिन्न मांगों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
मंत्री भगत के द्वारा समस्याओ पर त्वरित कार्यवाही से राशन विक्रेता भी गदगद नजर आए और उन्होंने मंत्री का आभार व्यक्त किया ।
बैठक में सचिव खाद्य सुशील कुमार, अपर सचिव प्रताप शाह, सयुक्त आयुक्त पी.एस पांगती सहित राशन विक्रेताओं के प्रतिनिधि मंडल मैं प्रदेश अध्यक्ष रमेश चन्द पांडे महामंत्री संजय शर्मा जिला अध्यक्ष देहरादून दिनेश चौहान आनंद खड़का महेन्द्र सिंह चौहान सतीश कुमार रवि शर्मा घनश्याम, टिहरी से विनय पाल रावत,हल्द्वानी से रेवाधर ब्रजवासी,नैनीताल से कविराज धामी सहित कई राशन विक्रेता उपस्थित थे।