ममता अध्यक्ष व चित्रा को मंत्री की जिम्मेदारी

हरिद्वारउत्तराखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की एक बैठक जिला हरिद्वार ज्वालापुर में  सुशीला खत्री ,प्रदेश महामंत्री की अध्यक्षता में की गई ,बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की समस्याओं पर चर्चा की गई ,साथ ही जिले की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से  ममता बादल को जिला अध्यक्ष एवं  चित्रा शर्मा को जिला मंत्री चुना गया।


 

बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय कभी भी समय पर नहीं आता और ना ही भवन किराया समय पर आता है, लगभग 3 वर्ष से भवन किराया नहीं आ रहा,, बैठक में यह भी समस्या उठाई गई कि रिटायरमेंट के समय कार्यकत्री एवं सहायिकाओं को जो धनराशि महिला कल्याण कोष के माध्यम से मिलती  है वह समय पर नहीं मिलती और उनको ऑफिसों के चक्कर काटने पड़ते हैं ,बैठक में यह भी समस्या उठाई गई कि सीबीई की बैठक, जैसे गोद भराई, राशन के कार्यक्रमों में जो सामग्री खर्च होती है उसका पैसा नहीं दिया गया है ,मोबाइल का रिचार्ज भी नहीं मिल रहा है।


 

बैठक में उपस्थित प्रदेश महामंत्री ने कहा कि जल्द ही आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय मंत्री जी को इन सभी समस्याओं से अवगत कराएगा साथ ही जिला अध्यक्ष ममता बादल ने कहा कि हाईकोर्ट में जो स्टे लगा है उसका जल्द ही फैसला सुनाया जाए इसके लिए 45 साल से ऊपर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया गया कि वह भी संगठन द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करें।

बैठक में उपस्थित प्रभा गिरी प्रभा शर्मा रुकमणी खरे, सारिका, बबीता, रीता सक्सेना ,उर्मिला ,सविता ,पूनम आदि कार्यकत्रियों शामिल हुई।